गांगुली ने बताया, गंभीर नहीं होंगे CAC में शामिल - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, January 27, 2020

गांगुली ने बताया, गंभीर नहीं होंगे CAC में शामिल

नई दिल्लीबीसीसीआई अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) करेगी। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस समिति के सदस्यों में कौन-कौन होगा, इसका ऐलान बीसीसीआई सचिव जय शाह जल्द ही करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'न्यू जीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन पुरानी समिति ने ही किया। नई समिति की पहली बैठक मार्च में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले होगी। इसके लिए इंटरव्यू जल्द किए जाएंगे।' यह सीएसी 2020 से चार साल के कार्यकाल के दौरान चयन समितियों को चुनेगी। पढ़ें, गंभीर नहीं हैं सदस्यगांगुली ने कहा, ‘सीएसी जल्द ही बनाई जाएगी। बोर्ड सचिव जय शाह इसकी आधिकारिक घोषणा जल्दी करेंगे।' उन्होंने साथ ही साफ कर दिया कि पूर्व क्रिकेटर इस समिति के सदस्य नहीं होंगे। गांगुली ने कहा कि सुलक्षणा नाइक और मदनलाल इस समिति में हैं, लेकिन गौतम गंभीर नहीं हैं। दरअसल, गंभीर लोकसभा सांसद हैं और इसी के कारण नियमों के चलते वह समिति में पद नहीं संभाल सकते। सुलक्षणा और मदन लाल हैं शामिलगांगुली ने बताया कि इस समिति में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल और मुंबई की पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नाइक शामिल हैं। सुलक्षणा ने करियर में भारत के लिए 46 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, 68 साल के मदन लाल 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। मदन लाल ने 39 टेस्ट में 1042 रन बनाए और 71 विकेट झटके जबकि वनडे में 67 मैचों में 401 रन बनाए और 73 विकेट अपने नाम किए। मदन लाल ने वर्ल्ड कप के फाइनल में तीन विकेट चटकाए थे जो उनके करियर का सबसे यादगार प्रदर्शन है। केवल एक ही बार बैठकमाना जा रहा है कि यह कमिटी सीनियर सिलेक्शन पैनल में 2 सदस्यों की नियुक्ति के लिए केवल एक ही बार बैठक करेगी क्योंकि सीनियर चयन समिति में कार्यकाल पूरा कर चुके दो सदस्यों की जगह लेने वालों को चुनना होगा। सीनियर सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख एमएसके प्रसाद (साउथ जोन) और गगन खोडा (सेंट्रल जोन) के विकल्प तलाशने को कमिटी की बैठक होगी। सरनदीप सिंह (नॉर्थ), देवांग गांधी (ईस्ट) और जतिन परांजपे (वेस्ट) का अभी 4 साल के कार्यकाल में 1 साल बचा है। जूनियर सिलेक्शन पैनल में भी बदलाव होंगे। (इनपुट - एजेंसी से)


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2O2wLwa

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages