ऑकलैंड भारतीय कप्तान ने रविवार को न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में जीत के बाद अपने गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की। ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए मैच में भारत ने न्यू जीलैंड को सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। कोहली ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के बारे में कहा, 'गेंदबाजों ने जिम्मेदारी उठाई और मैच पर कंट्रोल रखा। मुझे लगता है कि जिस लाइन और लेंथ पर हमने आज गेंदबाजी की बहुत अच्छा था।' उन्होंने कहा कि हमने विकेट के एक ही ओर बोलिंग की और अपने प्लान की अच्छी तरह क्रियान्वित किया, वह एक टीम के रूप में बहुत अच्छी बात रही। न्यू जीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रन ही बना पाई। कोहली ने कहा कि यह स्कोर कम रहा और उनकी टीम ने कम लक्ष्य के कारण ही मैच में धीमी शुरुआत की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 का स्कोर बनाया जा सकता था।' भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने न्यू जीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। रोहित शर्मा और कोहली को जल्दी आउट कर कीवी टीम ने मैच पर शुरुआत में पकड़ बना ली थी लेकिन इस जोड़ी ने भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कोहली ने कहा, 'हमने फील्ड के कोणों को, पिच के मिजाज को और न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों की सोच को बेहतर ढंग से समझा। हमें कुछ बदलाव करने पड़े। मुझे लगता है कि शानदार रहे और चहल ने भी किफायती गेंदबाजी की। बुमराह शानदार रहे। हमने अच्छी फील्डिंग कर गेंदबाजों को समर्थन किया। विकेट पर गेंद रुक कर आ रही थी।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30Ty4D2
No comments:
Post a Comment