जिम्ब्बावे को समेटने के बाद श्रीलंका की मजबूत शुरुआत - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, January 28, 2020

जिम्ब्बावे को समेटने के बाद श्रीलंका की मजबूत शुरुआत

हरारेसलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने और की 94 रन की साझेदारी से श्रीलंका ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल रोके जाने तब जिम्बाब्वे के 406 रन के जवाब में पहली पारी में दो विकेट पर 122 रन बना लिए। श्रीलंका अभी जिम्बाब्वे से 284 रन पीछे है और उसके आठ विकेट शेष है। करुणारत्ने और फर्नांडो ने एक समान 44-44 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होते के समय कुशल मेंडिस (19) और एंजोलो मैथ्यूज (चार) क्रीज पर मौजूद थे। देखें स्कोरकार्ड- इससे पहले जिम्बाब्वे ने दिन की शुरूआत छह विकेट पर 352 रन से आगे से किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने लसिथ एंबुलडेनिया (182 रन पर चार विकेट) ने दिन के पहले सत्र में तीन विकेट झटका जिससे जिम्बाब्वे की पारी 406 रन पर सिमट गई। सोमवार के नाबाद बल्लेबाज चकावा ने 31 और पदार्पण कर रहे टिनोतेंदा मुतोंबूद्जी ने 33 रन बनाकर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36ugZ3K

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages