नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट और क्रिकेटरों पर टिप्पणी की है। पहले उन्होंने हार्दिक पंड्या को बेहतर ऑलराउंडर बनने में मदद करने की बात कही थी और साथ ही जसप्रीत बुमराह को 'बेबी बोलर' कहा था। उनकी इन टिप्पणियों ने भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी नाराज कर दिया था। रज्जाक ने इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर अपनी राय रखी है। रज्जाक ने कहा कि कोहली खुशकिस्मत हैं कि बीसीसीआई ने पूरी तरह उनका साथ दिया है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें कोहली से बेहतर बनने की काबिलियत है। पाक पैशन को दिए एक इंटरव्यू में रज्जाक ने कोहली को शानदार क्रिकेटर बताया लेकिन साथ ही उन्हें लकी भी कहा कि उनके पास बोर्ड का सपॉर्ट है। रज्जाक ने कहा, 'वह शानदार खिलाड़ी हैं, इस बात में कोई शक नहीं है। साथ ही वह लकी हैं कि बीसीसीआई उनका पूरा समर्थन करता है और उनमें विश्वास जताता है। किसी खिलाड़ी की कामयाबी के लिए ये चीजें बहुत जरूरी होती हैं। बोर्ड की ओर से उन्हें जो सम्मान मिलता है शायद इसी वजह से उन्हें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है और इसका नतीजा सबके सामने है।' पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर की राय है कि पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कोहली से बेहतर बन सकते हैं, बशर्ते देश का क्रिकेट सिस्टम उनमें निवेश करने के लिए तैयार हो। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यहां तक कि पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो विराट कोहली से बेहतर बन सकते हैं लेकिन हमारे सिस्टम ने नजरअंदाज किया, जो काफी दुखद है। कोहली ने उनमें दिखाए विश्वास को सही साबित किया और अपनी प्रतिभा के दम पर यह मुकाम हासिल किया।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RJ0Fqi
No comments:
Post a Comment