कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून’ है विश्व कप जीतना - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, January 22, 2020

कोच रवि शास्त्री का ‘जुनून’ है विश्व कप जीतना

नई दिल्लीविश्व कप जीतना भारत के कोच का ‘जुनून’ है और उनका कहना है कि न्यू जीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी छह वनडे इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी की जरिया रहेंगे। शास्त्री ने विश्व कप की तैयारी, टीम के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मसलों पर बात की। भारतीय टीम के न्यू जीलैंड दौरे से पहले दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘टॉस की बात नहीं करें। हम दुनिया के हर देश में हर हालात और हर टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यही हमारी टीम का लक्ष्य है। विश्व कप जीतना जुनून है और हम उस इच्छा को पूरी करने के लिए सब कुछ करेंगे।’ इस टीम में अंहकार नहीं भारत को न्यू जीलैंड दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज मार्च में होगी। शास्त्री ने कहा कि इस टीम की खासियत यह है कि सभी एक दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं। उन्होंने कहा, ‘इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है , ‘हम’ की बात होती है। हम एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं। जीत टीम की होती है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से मिली जीत भारतीय टीम की ‘मानसिक ताकत’ दिखाती है जिसने पहले मैच में बुरी तरह हारने के बाद शानदार वापसी की। पढ़ें- अतीत इतिहास, वर्तमान में जीतना है शास्त्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हमारी मानसिक ताकत और दबाव में खेलने की क्षमता का सबूत थी। वानखेड़े पर बुरी तरह हारने के बाद हमने वापसी की जिसकी तारीफ की जानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इससे हमारी बहादुरी का पता चलता है और यह साबित होता है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलने से नहीं डरते।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा, ‘यह टीम वर्तमान में जीती है। अतीत में जो हुआ, वह इतिहास है। हम उस लय को भविष्य में भी कायम रखना चाहेंगे।’ पढ़ें- शिखर की चोट से हैं दुखी कप्तान पहले ही कह चुके हैं कि केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराई जा सकती है और शास्त्री ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि टीम में राहुल जैसा बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी है। वह शिखर धवन को लगा चोट से दुखी हैं जिसकी वजह से वह न्यू जीलैंड नहीं जा पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘यह दुखद है, क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह मैच विजेता हैं। उस तरह की चोट लगने पर नुकसान टीम को होता है।’ पढ़ें- कीवीलैंड की पिचों से चिंता नहीं केदार जाधव की आलोचना को खारिज करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘केदार वनडे टीम का अभिन्न हिस्सा है जो न्यू जीलैंड में खेलेगी।’ कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल लंबे समय से सीमित ओवरों के क्रिकेट में साथ नहीं उतरे हैं , यह पूछने पर कि उन्हें साथ खेलते कब देखेंगे, शास्त्री ने कहा, ‘हम उस पर फैसला लेंगे। आवश्यकता के अनुसार टीम उतारी जाती है।’ न्यू जीलैंड की पिचों को लेकर भी वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम उस बारे में नहीं सोचते। हालात के अनुरूप खेला जाएगा। इतिहास या अतीत पर हम ज्यादा नहीं सोचते।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RDhpj0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages