नई दिल्लीपाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल गुरुद्वारे पर शुक्रवार को हुई पत्थरबाजी और सिखों को धमकी देने के मामले में भारत में गहरा रोष दिखाई दे रहा है। आज सुबह क्रिकेटर ने भी इस हमले के प्रति पाकिस्तान पर गहरी नाराजगी दिखाई है। हरभजन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को शुक्रवार को हुई इस घटना का एक विडियो पोस्ट करते हुए दुख जताया है। इस विडियो में साफतौर पर एक शख्स (मोहम्मद हसन) पाकिस्तानी मुस्लिमों को ननकाना साहिब में रह रहे सिखों के खिलाफ भड़का रहा है। यह शख्स यहां बसने वाले सिख समुदाय के लोगों को उजाड़ने की बात कहकर लोगों को उकसा यहां मौजूद गुरुद्वारे (ननकाना साहिब) को तबाह करने की बात भी बोल रहा है। हरभजन ने इस विडियो को टि्वटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'पता नहीं कुछ लोगों को क्या समस्या है न जानें क्यों वे शांति से नहीं रह सकते.. मोहम्मद हसन खुले तौर पर ननकाना साहिब गुरुद्वारे को तबाह कर वहां मस्जिद बनाने की बात कर रहा है... यह देखकर बहुत दुखी हूं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37z7IZ1
No comments:
Post a Comment