![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73094906/photo-73094906.jpg)
नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर जिन्हें उनकी तकनीक और मजबूत डिफेंस के लिए 'द वॉल' के नाम से जाना जाता है ने कई यादगार पारियां खेलीं। लेकिन एक मौका ऐसा भी आया था जब सिंगल रन बनाने के लिए उनके लिए स्टेडियम में दर्शकों ने खडे़ होकर तालियां बजी थीं। यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2008 में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच की है। द्रविड़ 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे और अगला रन बनाने से पहले उन्होंने लगातार 40 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया। जब द्रविड़ आखिर 19 के स्कोर पर पहुंचे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। द्रविड़ ने भी इस पर बल्ला उठाकर अभिवादन स्वीकार किया। शुक्रवार को क्रिकेट.डॉट.कॉम.एयू के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर विडियो पोस्ट किया। इस विडियो के साथ कैप्शन दिया- ' को लगातार डॉट बॉल खेलते देखकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक और ऐसा ही मंजर गुजरा है- तब राहुल द्रविड़ ने 2008 में लगातार 40 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया था।' ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ ने अपना खाता खोलने में 39 गेंदें खेलीं। जैसे ही स्मिथ ने खाता खोला एससीजी के दर्शकों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया। स्मिथ ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में इसका लुत्फ उठाया। स्मिथ ने पहली पारी में 63 रनों की पारी खेली।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2toHLwB
No comments:
Post a Comment