न्यू जीलैंड ए ने भारत ए को हराया, ऐसा रहा मैच का रोमांच - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 24, 2020

न्यू जीलैंड ए ने भारत ए को हराया, ऐसा रहा मैच का रोमांच

क्राइस्टचर्चभारत ए के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और न्यू जीलैंड ए ने उसे दूसरे अनधिकृत वनडे में 29 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में बराबरी कर ली। न्यू जीलैंड ए के लिए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने 135 रन बनाए जबकि कोल मैकोंची ने 56 रन की पारी खेली। न्यू जीलैंड ए ने 50 ओवर में सात विकेट पर 295 रन बनाए। जवाब में भारत ए टीम नौ विकेट पर 266 रन ही बना सकी। क्रुणाल पंड्या ने 48 गेंद में 51 रन बनाए। टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए भारत ए को जल्दी ही सफलता मिली जब मोहम्मद सिराज ने रचिन रविंद्र (0) को पवेलियन भेजा। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। इशान पोरेल ने भी दो विकेट चटकाए जिससे न्यू जीलैंड का स्कोर 22वें ओवर में चार विकेट पर 96 रन हो गया। क्रुणाल पंड्या ने मार्क चैपमैन को आउट करके मेजबान की स्थिति और खराब कर दी। न्यू जीलैंड के पांच विकेट 25वें ओवर में 109 रन पर गिर गए थे। ऐसे में जिमी नीशाम (33) और मैकोंजी ने वर्कर का साथ दिया। वर्कर ने 144 गेंद की पारी में छह छक्के और 12 चौके लगाए। मैकोंजी ने 54 गेंद की पारी में आठ चौके जड़े। भारत ए ने पहले ही ओवर में पृथ्वी साव (दो) का विकेट गंवा दिया। शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने 42 गेंद में 37 रन बनाए जबकि इशान किशन ने 55 गेंद में 44 रन की पारी खेली। हरफनमौला विजय शंकर ने 53 गेंद में 41 रन बनाए। वहीं सातवें नंबर पर आए क्रुणाल ने 48 गेंद में 51 रन बनाए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36qXiJX

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages