ट्रंप, ओबामा.. आंसुओं में क्यों डूबा है अमेरिका - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, January 26, 2020

ट्रंप, ओबामा.. आंसुओं में क्यों डूबा है अमेरिका

नई दिल्लीमहान बास्केटबॉलरों में से एक कोबी ब्रांयट का रविवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधान हो गया। इस हादसे में उनके अलावा 8 अन्य की भी मौत हो गई, जिसमें ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियेना भी शामिल हैं। ब्रायंट की मौत से अमेरिका शोक में डूबा हुआ है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ट ट्रंप से लेकर बराक ओबामा तक ने ट्विटर पर शोक जताया है। शोक जताने वालों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। हादसे की खबर से हैरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ट ट्रंप ने लिखा- बास्केटबॉलर महान कोबी ब्रांयट के हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत की खबर आ रही है। यह हैरान करने वाली है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिखा- कोबे कोर्ट में एक किंवदंती थे और उनके बाद बेटी के रूप में दूसरी पारी शुरू हो रही था। गिन्ना को खोना माता-पिता के रूप में हमारे लिए और भी अधिक दिल तोड़ने वाला है। मिशेल और मैं वैनेसा (ब्रायंट की वाइफ) और पूरे ब्रायंट परिवार को एक अकल्पनीय दिन पर प्यार और प्रार्थना भेजते हैं। महान बास्केटबॉलर बिली रसेल ने लिखा- अपने सबसे प्यारे लोगों में से ब्रायंट की मौत हैरानी भरी है। वेनेसा और उनकी फैमिली के साथ हमारी पूरी सद्भावना है। कोबे आप मेरे बहुत बड़े फैन थे, लेकिन असल में मैं आपका फैन था। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा- आज की इस खबर को सुनना बेहद दिल तोड़ने वाला रहा। बचपन की बहुत सारी यादें, जागने की जल्दी और इस जादूगर को कोर्ट पर ऐसी चीजें करते देखना, जो मंत्रमुग्ध करने वाले होते थे। जीवन कितना अप्रत्याशित है... उनकी बेटी गियेना का निधन भी दुर्घटना में हुआ। इससे वाकई में दिल टूट गया है। भगवान आपको शांति दें और परिवार को शक्ति प्रदान करे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने लिखा- कोबी ब्रांयट और उनकी 13 वर्षीय बेटी की भयानक हादसे में मौत की खबर से सभी की तरह मैं भी हैरान हूं। इस दुखद समय में मैं उनकी फैमिली के साथ हूं। बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस महान खिलाड़ी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3aMsZRq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages