ऑकलैंड भारतीय टीम दुनिया में कहीं भी खेले उसके चाहने वाले मैदान में बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं। ऑकलैंड में न्यू जीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी यही देखने को मिला। कप्तान ने मैच में जीत हासिल करने के बाद इस बात की तारीफ की। ने कहा, 'हमें यह घरेलू मुकाबले की तरह लगा। यहां 80 फीसदी लोग हमारा समर्थन कर रहे थे। जब आप 200 से ज्यादा का स्कोर हासिल कर रहे हों तो आपको दर्शकों के समर्थन की जरूरत होती है।' इसके साथ ही कोहली ने कहा कि टीम में जेट लेग को लेकर कोई बात नहीं होती। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑकलैंड में खेले गए टी20 इंटरनैशनल में न्यू जीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। कीवी टीम ने कॉलिन मुनरो, रॉस टेलर और केन विलियमसन की हाफ सेंचुरी के बदौलत 5 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने हाफ सेंचुरी लगाईं। इसके साथ ही भारत ने पांच वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टाइट शेड्यूल पर बोले कोहलीहम मैच से दो दिन पहले ही यहां पहुंचे। दर्शकों ने हमारा भरपूर समर्थन किया। उन्होंने कहा, 'टीम में हम कभी जेट लेग को लेकर बात नहीं करते। हम इसे किसी बहाने की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहते। हमारा पूरा ध्यान सिर्फ जीत पर होता है। हम वही करना चाहते हैं जो जीत के लिए जरूरी होता है।' कोहली ने कहा, 'हम आने वाले मैचों को लेकर आश्वस्त हैं। बीते एक साल में हमने टी20 इंटरनैशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है।' पिच पर कोहली कोहली ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी। उन्होंने कहा कि एक समय पर सोच रहे थे कि न्यू जीलैंड की टीम 230 का स्कोर बना लेगी लेकिन हमने अच्छी वापसी की। क्या है जेट लेग जेट लेग एक अस्थायी नींद विकार है। यह किसी के भी साथ हो सकता है, जो कई टाइम जोन में तेजी से यात्रा करते हैं। दरअसल, बॉडी क्लॉक के आधार पर ही हम जागते और सोते हैं। जेट लेग तब होता है जब शरीर की घड़ी (बॉडी क्लॉक) मूल टाइम जोन में सिंक होती है (जहां से आपने अपनी यात्रा शुरू की थी) और आपका गंतव्य कही और होता है। आप जितना ज्यादा टाइम जोन पार करते है, जेट लेग से पीड़ित होने की आशंका बढ़ जाती है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36jxX4V
No comments:
Post a Comment