नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कीवी टीम को 'भद्रजन' कहा था। और ऐसा लगता है कि सिर्फ न्यू जीलैंड की सीनियर ही नहीं बल्कि अंडर-19 क्रिकेट टीम में भी यह गुण भरा हुआ है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने खेल भावना का शानदार परिचय दिया। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान उनके एक खिलाड़ी को जब चलने में परेशानी हुई तो कीवी टीम के खिलाड़ी उसे गोद में उठाकर ले गए। इस मुकाबले में विंडीज टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी जब 99 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 205 रन था। आखिरी बल्लेबाज के रूप में वह दोबारा क्रीज पर उतरे लेकिन इसी स्कोर पर वह बोल्ड हो गए। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी। ऐसे में न्यू जीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने मैकेंजी को गोद में उठा लिया और उन्हें पविलियन तक ले गए। मैकेंजी ने 104 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। न्यू जीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो पोस्ट किया गया जिसमें मैकेंजी को गोदी में उठाकर ले जाते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। भी इस बात से बहुत प्रभावित नजर आए। सचिन ने ट्वीट कर कहा, 'क्रिकेट की भावना मेरे लिए निजी रूप से बहुत महत्वपूर्ण रही है। न्यू जीलैंड की अंडर-19 टीम की इस बात ने मेरा दिल छू लिया।' इससे पहले, टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इस विडियो को रिट्वीट किया था। वह भी इससे काफी प्रभावित नजर आए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- अच्छा लगा देखकर कि खेल भावना सबसे ऊपर है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बुधवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में वेस्ट इंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यू जीलैंड टीम ने 49.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37I9XtB
No comments:
Post a Comment