लाहौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ ऐग्जिक्यूटिव वसीम खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने टी20 के अपने आयोजन के अधिकार छोड़ने का फैसला किया है। उल्टा उन्होंने धमकी दी है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए नहीं आता है तो पाकिस्तान भी 2021 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से इंकार कर देगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के पाकिस्तान में टी20 सीरीज और दो आईसीसी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैचों के लिए अपनी टीम तीन चरणों में भेजने को राजी होने के बाद, ये खबरें सामने आने लगी थीं कि पाकिस्तान ने सितंबर में होने वाले एशिया कप के अपने आयोजन अधिकार बांग्लादेश को दे दिए हैं। वसीम ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के साथ बातचीत में कहा, 'आयोजन स्थल बदलना पीसीबी या आईसीसी का विशेषाधिकार नहीं है क्योंकि इस पर कोई फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ही ले सकती है।' खान ने हालांकि माना कि भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी के लिए दो स्थानों पर विचार कर रहा है। भारत ने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है जबकि उसने राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों के कारण 2007 से पाकिस्तान के साथ पूर्ण द्विपक्षीय द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। पाकिस्तान ने सीमित सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 2012 में भारत का दौरा किया था। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि एशिया कप की मेजबानी में पाकिस्तान के लिए मुख्य बाधा यह होगी कि क्या भारत सुरक्षा कारणों से यहां खेलने के लिए सहमत होगा। उन्होंने कहा, 'अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी 2021 में वहां होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं जाएंगे।' पिछले सप्ताह यह खबर आई थी कि बीसीसीआई ने पाकिस्तान में नहीं खेलने के अपने स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है और इस वजह से पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जा सकती है। पाकिस्तान में पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट लौटा है। काफी वक्त बाद दिसंबर में श्रीलंका की टीम वहां टेस्ट सीरीज खेलने गई थी।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/30PECme
No comments:
Post a Comment