नई दिल्ली इस साल आठ खिलाड़ियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। शायद यह पहला अवसर है जब इतनी संख्या में खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित होंगे। ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल कर चुकीं ने भी इसके लिए आवेदन किया था। लेकिन, लिस्ट में उनका नाम नहीं देखकर उनके पति और पहलवान ने नाराजगी जाहिर की है। दूसरी बार किया था आवेदनविनेश के पति सोमवीर ने NBT से फोन पर कहा, ‘विनेश ने पिछले कुछ सालों में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए इस बार उम्मीद थी कि उसे पद्म अवॉर्ड मिल जाएगा। लेकिन लगातार दूसरी बार अनदेखी किए जाने से काफी निराशा हुई। हमें समझ नहीं आ रहा कि देश के लिए मेडल जीतने की तैयारी करे या फिर अवॉर्ड पाने के लिए अपनी सांठगांठ बिठाएं। खेल के क्षेत्र में जिन खिलाड़ियों को इस साल अवॉर्ड मिले हैं उनमें विनेश का दावा भी किसी से कम नहीं है।’ बढ़ता मनोबलसोमवीर ने कहा कि यह ओलिंपिक वर्ष है। अगर विनेश को अभी अवॉर्ड मिल जाता तो इससे उसका उत्साह और बढ़ता। बकौल सोमवीर, ‘विनेश के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स हर तरह के मेडल हैं। वो अब किसी भी टूर्नमेंट से खाली हाथ नहीं लौटती है। यह ओलिंपिक वर्ष है। अगर उसे इस साल अवॉर्ड मिल जाता तो इससे उसका उत्साह बढ़ता जिसका फायदा उसे ओलिंपिक में मिलता। वह ओलिंपिक में पहले से ज्यादा उत्साह के साथ भाग लेने जाती।’ जूरी को शायद नहीं है पतादिग्गज पहलवान के पति ने अवॉर्ड कमिटी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘विनेश देश की एकमात्र खिलाड़ी है जिसे दुनिया के प्रतिष्ठित लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया था। इससे जाहिर होता है कि उसके प्रदर्शन की धमक पूरी दुनिया में है। लेकिन, अपने यहां सरकार में बैठे लोगों को शायद विनेश के बारे में पता नहीं है। तभी तो जूरी ने उसे इस अवॉर्ड के लायक नहीं समझा।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2RrMw1P
No comments:
Post a Comment