![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73079275/photo-73079275.jpg)
सिडनी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जान-मान का भारी नुकसान हो चुका है। खेल की दुनिया से जुड़े लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने खेली जा रही बिग बैश लीग में हर सिक्स मारने पर 250 डॉलर देने का वादा किया है। ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में आग से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। खबर है कि सितंबर से लगी इस आग में अभी तक करीब 5 लाख जंगली जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं। देश के करीब पांच राज्यों में फैली यह आग 1.2 करोड़ एकड़ से अधिक की जमीन पर फैल चुकी है। 18 लोग इस आग में मौत का शिकार बन चुके हैं और कई अन्य लापता हैं। इस परिस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई क्रिेकेटर्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। लिन और मैक्सवेल ने प्रशासन को मदद के लिए यह पेशकश की है। लिन ने ट्वीट किया, 'इस बिग बैश लीग में मेरे द्वारा लगाए जाने वाले हर छक्के के लिए मैं रेड क्रॉस बुशफायर अपील के लिए 250 डॉलर दान करूंगा। यह देखना सुखद अनुभव है कि विभिन्न खेलों से जुड़े कई ऐथलीट जीवन और संपत्ति बचाने में जुटे हमारे असली हीरो की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।' इसके बाद मैक्सवेल ने जवाब दिया, 'बहुत अच्छा लिनी!! मैं भी तुम्हारी तरह इस बार के बीबीएल में हर सिक्स के लिए 250 डॉलर मदद के लिए दूंगा। यह हमारे देश के परेशानी से जूझ रहे नागरिकों की मदद के लिए किया जाने वाला शानदार काम है।' इससे पहले टेनिस स्टार निक किरगिऑस ने इस साल गर्मी में खेले जाने वाले हर इवेंट में अपने द्वारा लगाई जाने वाली हर ऐस पर 200 ऑस्ट्रेलियाई मदद के लिए देने का ऐलान किया था। इसके अलावा उन्होंने टेनिस ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले एक प्रदर्शनी इवेंट कराने की भी गुजारिश की थी ताकि आग से प्रभावित लोगों की मदद की जा सके। आग की वजह से सैकड़ों-हजारों लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर-बार छोड़कर आना पड़ रहा है। प्रशासन अब भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2rPTjIV
No comments:
Post a Comment