क्राइस्टचर्च बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कलाई की चोट के कारण शनिवार को के न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘खलील अहमद 22 जनवरी को लिंकन में के खिलाफ भारत ए के एक दिवसीय मैच के दौरान अपनी कलाई में फ्रेक्चर करा बैठे। ’ इसके अनुसार, ‘उनके हाथ में प्लास्टर बंधा है जिससे बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज भारत ए के बचे हुए दौरे पर नहीं खेल पाएगा। एनसीए उसका रिहैबिलिटेशन देखेगा।’ बीसीसीआई ने हालांकि इस तेज गेंदबाज की जगह किसी अन्य के नाम की घोषणा नहीं की है। खलील अहमद ने 11 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 15 विकेट लिए हैं। वहीं टी20 इंटरनैशनल मैचों में 13 विकेट लिए हैं। भारत ए की ओर से न्यू जीलैंड ए के खिलाफ दो मुकाबलों में 6 विकेट लिए हैं। वहीं राजस्थान की ओर से रणजी ट्रोफी खेलते हुए उन्होंने छह मैचों में 11 विकेट लिए हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2NXHEzw
No comments:
Post a Comment