ऑकलैंडक्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पर अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा। एक दिवसीय विश्व कप छह फरवरी से सात मार्च तक छह शहरों में खेला जाएगा। ऑकलैंड के अलावा वेलिंगटन, हैमिल्टन, टौरंगा, डुनेडिन और क्राइस्टचर्च में मैच होंगे। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप सीईओ आंद्रिया नेलसन ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ मैदानों पर खेले जाएं।’ भारत की वनडे कप्तान मिताली राज ने कहा कि दुनिया भर में महिला क्रिकेट को लेकर रूचि बढ़ना अच्छी बात है। उन्होंने कहा, ‘देश के लिए खेलने का अहसास हमेशा खास होता है। न्यू जीलैंड जैसे खूबसूरत देश में खेलने को लेकर हम सभी रोमांचित हैं।’ आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह उसी दिशा में एक प्रयास है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TPokYR
No comments:
Post a Comment