नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पहुंचे लेकिन इस बार क्रिकेटर या कमेंटेटर के तौर पर नहीं, बल्कि फटॉग्रफर बनकर। बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रोफी मैच के दौरान सोमवार को वॉ पहले सेशन में नजर आए। अपनी आगामी किताब के सिलसिले में कोलकाता आए वॉ ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम के साथ यहां खेले जा रहे रणजी मैच की तस्वीरें भी लीं। ईडन गार्डन पर 2001 में खेले गए यादगार टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था जिसमें दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने शानदार पारियां खेली थी। पढ़ें, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल ने ट्विटर पर उनकी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं। एक में वह कैमरा लिए फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। नीली टीशर्ट में नजर आ रहे 54 साल के वॉ पहले पुलिस एसी ग्राउंड पर और फिर कलकत्ता कस्टम्स पर गए। उन्हें अलग-अलग ऐंगल से तस्वीरें लेते देखा गया। वॉ ने रविवार को बैरकपुर में उदयन बाल भवन में भी समय बिताया। वह लंबे समय से इस चैरिटी से जुड़े हैं। करियर में 168 टेस्ट और 325 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले वॉ ने कोलकाता में 2 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम यहां एक शतक भी दर्ज है। वॉ ने टेस्ट में 10927 रन बनाने के अलावा 92 विकेट झटके, जबकि वनडे में 7569 रन के साथ 195 विकेट भी लिए। (एजेंसी से इनपुट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36sboe7
No comments:
Post a Comment