लुसानेकोरोना वायरस के कारण चीन में मुक्केबाजी ओलिंपिक क्वॉलिफायर को रद्द किए जाने के बाद अब इसका आयोजन जॉर्डन में होगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की क्योंकि चीन में कोरोना वायरस के कारण 26 लोगों की जान चली गई है। अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के मुक्केबाजी कार्यबल (बीटीएफ) ने घोषणा की कि के लिए एशिया/ओसनिया क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट का आयोजन अब तीन से 11 मार्च तक अम्मान में किया जाएगा। आईओसीए बयान के अनुसार, ‘इस टूर्नमेंट का आयोजन पहले तीन से 14 फरवरी तक चीन के वुहान में होना था लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के कारण बीटीएफ और चीन ओलिंपिक समिति के संयुक्त फैसले के बाद इसे रद्द कर दिया गया।’ इसके अनुसार, ‘सभी वैकल्पिक स्थलों की समीक्षा के बाद बीटीएफ ने आज जॉर्डन ओलिंपिक समिति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और क्वॉलिफायर की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए टूर्नमेंट की तारीख और स्थान की पुष्टि की। ’ एमेच्योर अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संस्था एआईबीए से ओलिंपिक क्वॉलिफायर के आयोजन का अधिकार छीन लिया गया था और अब इसका काम विशेष कार्यबल देख रहा है। वुहान को तीन से नौ फरवरी तक एशिया महिला फुटबॉल क्वॉलिफायर की मेजबानी भी करनी थी, लेकिन अब इसका आयोजन नानजिंग के पूर्वी शहर में इन्हीं तारीख में किया जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Rpz9zd
No comments:
Post a Comment