सिडनी बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने 'गला काट' सेलिब्रेशन के कारण विवादों में हैं। यह तेज गेंदबाज गुरुवार को सिडनी थंडर्स के खिलाफ मुकाबले में नजर आया था। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए थे। हालांकि हर बार विकेट लेने के बाद वह गला काट सेलिब्रेशन कर रहे थे। राउफ ने पहले गला काट सेलिब्रेशन किया और उसके बाद बल्लेबाज की ओर आक्रामक शारीरिक भाषा का इस्तेमाल किया। बीबीएल ने राउफ का विडियो शेयर किया है जिसमें उनका सेलिब्रेशन स्टाइल साफ देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व रग्बी खिलाड़ी डेरेल ब्रोहमन ने भी इस ओर ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा है कि राउफ के इस सेलिब्रेशन स्टाइल से बहुत ज्यादा खुश नहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे नहीं लगता कि हर बार विकेट लेने के बाद हारिस राउफ को इस तरह सेलिब्रेट करने की जरूरत है। बेशक वह शानदार गेंदबाज हैं लेकिन विकेट लेने के बाद उनका सेलिब्रेशन थोड़ा ज्यादा हो जाता है। कौन-कौन मेरी बात से सहमत हैं?' एक फैन ने कहा, 'शानदार गेंदबाजी। उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे। लेकिन हमारे युवा खिलाड़ियों और उनके बेवकूफाना सेलिब्रेशन के बारे में क्या कहा जाए? मैंने देखा कैसे इमाद वसीम के प्रदर्शन में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सेलिब्रेशन स्टाइल को कॉपी करना बंद करने के बाद कितना सुधार आया। यूं ही शानदार गेंदबाजी करते रहो राउफ।' एक अन्य फैन ने ट्वीट किया, 'हारिस शानदार गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अपना सेलिब्रेशन स्टाइल बदलना चाहिए। क्रिकेट के मैदान पर गला काट सेलिब्रेशन की कोई जगह नहीं है। किसी को इस युवा खिलाड़ी को समझाने की जरूरत है।' तेज गेंदबाज राउफ ने बीबीएल में अभी तक खेले 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले गुरुवार को मेलबर्न स्टार ने सिडनी थंडर्स को तीन विकेट से हरा कर बीबीएल में टेबल में टॉप पर कब्जा किया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Fhq2K8
No comments:
Post a Comment