मेलबर्नऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव को हराकर शुक्रवार को यहां पहली बार टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना सात बार के चैंपियन सर्बिया के दिग्गज नोवाक जोकोविच से होगा। ऑस्ट्रिया के 26 वर्षीय और यहां पांचवीं वरीयता प्राप्त थीम ने सातवीं रैंकिंग के जेवरेव को 3-6, 6-4, 7-6 (7/3), 7-6 (7/4) से पराजित किया। अब उन्हें जोकोविच की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जिन्होंने गुरुवार को दूसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर को सीधे सेटों में हराया था। पढ़ें, थीम को सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाना होगा। जोकोविच पिछले 12 मैचों से अजेय हैं और उन्होंने अब तक कभी ऑस्ट्रेलियन ओपन का फाइनल नहीं गंवाया है। थीम ने मैच के बाद कहा, ‘यह अविश्वसनीय मुकाबला था। दो टाईब्रेकर हुए। इसलिए यह कड़ा था और यह काफी करीबी मुकाबला था। उसकी सर्विस तोड़ना बेहद मुश्किल था। ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचना अविश्वसनीय है। यह सत्र की शानदार शुरुआत है।’ इससे पहले थीम दो बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच चुके हैं लेकिन दोनों बार उन्हें स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने हराया। थीम ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेनिश खिलाड़ी को हराकर बदला चुकता किया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2S79R8f
No comments:
Post a Comment