मेलबर्नसात बार की चैंपियन अमेरिका की दिग्गज शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गईं। सेरेना को चीम की 28 साल की वांग कियांग ने हराया। 23 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं विलियम्स को तीसरे राउंड के इस मुकाबले में कियांग ने 6-4, 7-6 (2-7), 7-5 से हराया। दुनिया की 29वें नंबर की खिलाड़ी कियांग ने 2 घंटे 40 मिनट में मुकाबला जीता और अगले दौर में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कियांग की इस जीत को जिंदगी भर याद रहने वाला पल बताया। पढ़ें, कियांग ने पहला सेट जीता लेकिन दूसरे सेट में टाईब्रेकर में हारीं। तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने 7-5 से जीत दर्ज की। विलियम्स मार्गरेट कोर्ट के ओवरऑल ग्रैंडस्लैम खिताब (24) के रेकॉर्ड की बराबरी करना चाहती थीं, लेकिन अब उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। सेरेना ने आखिरी बार मेलबर्न में 2017 में ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था। अपनी बेटी एलेक्सिस के जन्म के चलते वह काफी समय तक टेनिस कोर्ट से दूर रहीं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2uwm6Tz
No comments:
Post a Comment