नई दिल्लीभारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में मंगलवार को जापान को 10 विकेट से हरा दिया। ब्लोमफोंटेन में ग्रुप-ए में मिली इस जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम ने टूर्नमेंट में अपना विजयी अभियान जारी रखा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और जापानी टीम को मात्र 41 रन पर समेट दिया। जापान टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। इतना ही नहीं, उसके 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। ओपनर शु नोगुची और केंटो डोबेल ने सर्वाधिक 7-7 रन बनाए। लेग स्पिनर ने 8 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट झटके, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। कार्तिक त्यागी को 3 और आकाश सिंह को 2 विकेट मिले। पाटिल ने 1 विकेट लिया। पढ़ें, भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 4.5 ओवर में 42 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 29 और कुशाग्र ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया। टूर्नमेंट में भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंका को 90 रन से हराया था। अब भारतीय टीम का सामना 24 जनवरी को न्यू जीलैंड अंडर-19 टीम से होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3au9Vap
No comments:
Post a Comment