वेंगसरकर ने कहा, किसी भी तरह के क्रिकेट में 300 रन बनाना शानदार - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 23, 2020

वेंगसरकर ने कहा, किसी भी तरह के क्रिकेट में 300 रन बनाना शानदार

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ ड्रॉ पर समाप्त हुए रणजी ट्रोफी मैच में मुंबई की ओर से तिहरा शतक जड़ने के लिए गुरुवार को युवा बल्लेबाज की सराहना की। उत्तर प्रदेश के लिए खेलने के बाद मुंबई लौटे सरफराज ने बुधवार को 391 गेंद में 301 रन की पारी खेली जिससे 41 बार के रणजी चैंपियन मुंबई ने पहली पारी में उत्तर प्रदेश को पछाड़कर बढ़त हासिल की। उत्तर प्रदेश ने आठ विकेट पर 625 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी। वेंगसरकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शानदार, मुझे लगता है कि किसी भी क्रिकेट में तिहरा शतक बनाना बेहतरीन उपलब्धि है।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर वह (सरफराज) काफी अच्छा खेला होगा। मैंने पारी नहीं देखी क्योंकि उस समय मैं मुंबई में नहीं था। ओर 600 रन के स्कोर को पीछे छोड़ना, मुझे लगता है कि मैंने लंबे समय में बाद यह देखा है।’ चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष जाने माने स्कूल स्तर के टूर्नमेंट जाइल्स शील्ड के पुरस्कार वितरण समारोह के बाद बोल रहे थे। वेंगसरकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि मुंबई के खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। भारत की ओर से 116 टेस्ट खेलने वाले वेंगसरकर ने कहा, ‘यह शानदार उपलब्धि है। 600 रन के स्कोर को पीछे छोड़ना बड़ी चीज है। यह मुंबई क्रिकेट के लिए अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ी भारत और कुछ भारत ए के लिए खेल रहे हैं इसलिए अन्य खिलाड़ियों का स्तर में सुधार करना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मुंबई के खिलाड़ियों से यही उम्मीद है। मैं बेहद खुश हूं। मुझे उन पर बेहद गर्व है।’ सबसे बड़े लक्ष्य को पीछे छोड़ने का रिकार्ड दिल्ली के नाम है जिसने 1981-82 सत्र में कर्नाटक के 705 रन के जवाब में आठ विकेट पर 707 रन बनाए थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2v9wwca

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages