मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सोमवार को साफ कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का फाइनल मैच मुंबई में ही खेला जाएगा। इसके साथ ही की गवर्निंग काउंसिल ने सोमवार को फैसला किया कि दिन के दूसरे मैच रात 8 बजे से ही शुरू होंगे। इन मैचों को रात साढ़े 7 से शुरू करने को लेकर काफी दबाव था, लेकिन गवर्निंग काउंसिल ने इसमें बदलाव का फैसला नहीं किया। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा कि आईपीएल का फाइनल मुंबई में ही खेला जाएगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल के अगले सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जा सकता है। पढ़ें, इसके अलावा चैरिटी के लिए आईपीएल शुरू होने से पहले सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच एक ऑल स्टार्स गेम भी खेला जाएगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, 'आईपीएल के रात वाले मैचों के समय में कोई बदलाव नहीं होगा। साढ़े 7 बजे मैचों को शुरू करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है।' उन्होंने साथ ही बताया कि केवल 5 ही डबल हेडर (शाम 4 बजे और 8 बजे) मैच खेले जाएंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37wnyUH
No comments:
Post a Comment