थाइलैंड ओपन: सौरभ और साई उत्तेजिता मुख्य ड्रॉ में - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 30, 2019

थाइलैंड ओपन: सौरभ और साई उत्तेजिता मुख्य ड्रॉ में

बैंकॉकभारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा और साई उत्तेजिता राव चूका ने मंगलवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। एकल वर्ग के पहले क्वालीफाइंग मैच में सौरभ ने थाइलैंड के कांटावट एल को 21-18, 21-19 से पराजित किया। इसके बाद, उन्होंने चीन के झोऊ झे क्वी को 11-21, 21-14, 21-18 से पराजित करके मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। चीनी खिलाड़ी ने भारत के अजय जयराम को 21-16, 21-13 को मात दी थी। महिला एकल वर्ग में राव ने कनाडा के टैम ब्रिटनी को 16-21, 21-14, 21-19 से हराया। बुधवार को पहले दौर के मैच में सौरभ का सामना जापान की कांटा सूनेमाया के खिलाफ होगा जबकि राव चीन की चेन शिन से भिड़ेगी। बी.साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, एच.एस. प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप भी एकल वर्ग के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे। स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु पहले ही प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। अनुभवी सायना नेहवाल टूर्नमेंट में वापसी करेंगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2GDSmr8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages