![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/70453529/photo-70453529.jpg)
नई दिल्लीविश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंजुम मुद्गिल ने अर्जुन बाबुता के साथ मिलकर 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में सोने का तमगा जीता, जो सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल मास्टर्स निशानेबाजी प्रतियोगिता में उनका दूसरा स्वर्ण पदक है। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विश्व में 8वीं रैंकिंग की और ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज मुदगिल ने सोमवार को विश्व रेकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन किया और मेहुली घोष को 1.7 अंक से हराकर महिला एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता। डा. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज पर इसके एक दिन बाद पंजाब की मुद्गिल और अर्जुन की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल की मेहुली और अभिनव साव की जोड़ी को 16-12 से हराकर सोने का तमगा हासिल किया। अयोनिका पाल और अखिल शेरोन ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। उन्होंने उत्तर प्रदेश की आयुषी गुप्ता और सौरव को 16-10 से हराया। दिन की अन्य स्पर्धाओं में ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में 585 अंक बनाकर स्वर्ण पदक जीता। सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा ने महिलाओं की 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल जबकि उत्तर प्रदेश की अरुणिमा गौड़ ने जूनियर महिला स्पर्धा जीती।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/330efuh
No comments:
Post a Comment