KKR vs DC: हार के बाद बोले अय्यर, कोलकाता टीम की सोच को सलाम - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 24, 2020

KKR vs DC: हार के बाद बोले अय्यर, कोलकाता टीम की सोच को सलाम

अबु धाबीअपने पहले खिताब की तलाश में लगी दिल्ली कैपिटल्स टीम को दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने 59 रन से हरा दिया। दिल्ली के कप्तान शनिवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में मिली शिकस्त से काफी निराश थे और उन्होंने स्वीकार किया कि विपक्षी टीम ने उन्हें लगभग हर विभाग में पछाड़ा। अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘अगर मैच के शुरू में देखें तो हमें उन पर काफी दबाव बनाना चाहिए था और उनके विकेट झटकने चाहिए थे। हमें अपनी योजना को बेहतर ढंग से लागू करना चाहिए था।’ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नीतीश राणा (81 रन) और सुनील नरेन (64) के अर्धशतकों की मदद से 6 विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया। पढ़ें, राणा और नरेन के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी भी हुई। 195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटके। अय्यर ने नरेन की बल्लेबाजी का जिक्र किया जिन्होंने 32 गेंद में छह चौके और चार छक्के से 64 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘केकेआर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, विशेषकर सुनील नरेन ने, उन्होंने हमारे गेंदबाजों को पीट दिया। वे शॉट चयन में काफी अच्छे थे। उन्होंने हमें प्रत्येक विभाग में पछाड़ दिया। उनके खेलने के रवैये और सोच को सलाम।’ दिल्ली के इस युवा कप्तान ने कहा, ‘जब आप 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हो तो आपको शानदार शुरुआत की जरूरत होती है। पावरप्ले में दो विकेट गंवाना अन्य बल्लेबाजों पर काफी दबाव बना देता है। हमें मुक्त होकर खेलने की जरूरत है, हमें टूर्नमेंट में बने रहने की सोच से नहीं खेलना चाहिए। निश्चित रूप से हम इस हार से निराश हैं लेकिन मैं खुश हूं कि यह इस समय हो रहा है। इस मैच से हमने काफी कुछ सीखा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/34nxIIf

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages