![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78846978/photo-78846978.jpg)
अबु धाबी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र में शनिवार को पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने को 59 रनों से हरा दिया। पहले उसने और सुनील नरेन की तूफानी फिफ्टी के दम पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती (20/5) और पैट कमिंस (17/3) की घातक बोलिंग के दम पर फॉर्म में चल रही दिल्ली को 9 विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर रोक लिया। इस जीत के साथ केकेआर की टीम के 12 अंक हो गए हैं और पॉइंट टेबल में अपने चौथे नंबर पर और भी मजबूत हो गई है। दूसरी ओर, दिल्ली 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पैट कमिंस ने दोनों ओपनरों को भेजा पविलियन 195 रनों के पहाड़ सरीखे स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर मिलियन बेबी यानी पैट कमिंस ने अजिंक्य रहाणे को LBW कर दिया। दिल्ली अभी संभली भी नहीं थी कि तीसरा ओवर करने आए कमिंस ने दूसरे ओपनर शिखर धवन (6) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अब दिल्ली का स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया। बता दें कि शिखर ने इससे पहले दो मैचों में लगातार दो शतक जड़ते हुए रेकॉर्ड बनाया था। अय्यर और पंत ने जोड़े 63 रन ओपनर्स के लौटने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला और संभलकर रन बनाना शुरू किया। यह जोड़ी जमती दिख रही थी कि 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण चकवर्ती को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में ऋषभ पंत सीमारेखा पर शुभमन गिल को आसान कैच थमा बैठे। उन्होंने 33 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 27 रन बनाए। उनके और अय्यर के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई। देखें- वरुण चक्रवर्ती ने एक ओवर में हेटमायर और अय्यर को किया आउटपंत और अय्यर ने धीमी बैटिंग की थी तो रनों का दबाव बढ़ गया था। नए बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर (10) ने बड़ी हिट लगाने का फैसला किया, लेकिन वह मैदान पार गेंद नहीं पहुंचा सके। वह वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के हाथों लपक लिए गए। इसकी अगली ही बॉल पर कप्तान श्रेयस अय्यर भी कुछ उसी अंदाज में आउट हुए। उनका कैच कमलेश नागरकोटी ने लपका। अय्यर ने 38 गेंदों में 5 चौक की मदद से 47 रन बनाए। ये दोनों विकेट 14वें ओवर में गिरा। वरुण चक्रवर्ती का पंजा यूं हुआ पूरा, बनाया रेकॉर्ड वरुण चक्रवर्ती ने ही मार्कस स्टॉइनिस (6) को राहुल त्रिपाठी तो अक्षर पटेल (9) को क्लीन बोल्ड करते हुए दिल्ली को 7वां झटका दे दिया। इसी के साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी पूरे किए। इस सीजन में वह पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 5 विकेट झटके हैं। यहां तक उन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, जो केकेआर के किसी भी गेंदबाज का बेस्ट बोलिंग एनालिसिस है। इससे पहले यह रेकॉर्ड सुनील नरेन (19/5) के नाम था। पढ़ें- केकेआर की पारी का रोमांव, राणा और नरेन छाए कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (81 रन, 53 गेंद) और हरफनमौला सुनील नरेन (64 रन, 32 गेंद) की तूफानी फिफ्टी और उनके बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 194 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए एनरिक नॉर्त्जे और कागिसो रबाडा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि आर अश्विन सबसे खर्चीले साबित हुए जिन्होंने तीन ओवर में 45 रन लुटाए। मार्कस स्टोइनिस को पारी की अंतिम दो गेंदों में दो विकेट मिले, उन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिए। गिल और राहुल त्रिपाठी हुए सस्ते में आउट बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने राणा (13 चौके और एक छक्का) को शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेजा। लेकिन उसने पॉवरप्ले में गिल और राहुल त्रिपाठी के विकेट गंवा दिए, दोनों नोर्जे की गेंदों पर पवेलियन लौटे। जिससे छह ओवर बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 36 रन था। दिनेश कार्तिक भी छह गेंद ही खेल पाए और रबाडा की गेंद का शिकार हुए। टीम ने तीसरा विकेट आठवें ओवर में खोया जब स्कोर 42 रन था। फिर आया राणा और नरेन का तूफानअब राणा के साथ नरेन क्रीज पर थे, दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज रन गति को बढ़ाने की कोशिश में जुट गए। राणा ने इस दौरान इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 10वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 13वें ओवर की अंतिम गेंद को चौके के लिए भेजकर 35 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 50 रन पूरे किए। नरेन ने 15वें ओवर में आईपीएल में अपना चौथा अर्धशतक जड़ा, जिसके लिए उन्होंने 24 गेंद का सामना किया जिसमें पांच चौके और तीन छक्के जड़े थे। दोनों ने जोड़े 115 रननरेन और राणा ने 45 गेंद में 100 रन की साझेदारी भी पूरी की। पर रबाडा ने दोनों के बीच 56 गेंद में 115 रन की साझेदारी का अंत नरेन को आउट करके किया जिन्होंने अपनी पारी के दौरान छह चौके और चार छक्के लगाए। राणा अंतिम ओवर में स्टोइनिस की शार्ट गेंद को ऊंचा खेलने की कोशिश में तुषार देशापांडे को कैच देकर आउट हुए। यह पांचवीं गेंद थी और अगली ही गेंद पर कप्तान इयान मॉर्गन भी बाहर जाती बाउंसर पर गेंद छुआकर रबाडा को कैच दे बैठे। उन्होंने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के से 17 रन बनाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2FWtON9
No comments:
Post a Comment