KKR vs CSK Head to Head: चेन्नै सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में कौन भारी और संभावित एकादश - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 7, 2020

KKR vs CSK Head to Head: चेन्नै सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में कौन भारी और संभावित एकादश

अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक के हुए मुकाबलों की बात करें तो अभी तक हुए 20 मुकाबलों की बात करें तो चेन्नै ने कुल 13 मैच जीते हैं और कोलकाता ने 7 मुकाबले जीते हैं। केकेआर को लीग में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। पहले उसने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया और इसके बाद राजस्थान रॉयल्स को मात दी। हालांकि अगले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की टीम के लिए नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन और राहुल त्रिपाठी अच्छी फॉर्म में हैं। इनके प्रदर्शन की मदद से टीम ने दिल्ली के लक्ष्य के काफी करीब पहुंच गए थे। वहीं दूसरी ओर की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद लीग के तीन मैचों में उसे लगातार हार झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स ने उसे हराया। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराकर इस सिलसिले को तोड़ा। और सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। चेन्नै की कोशिश अपने जीत के सिलसिले को कायम रखने की होगी। पंजाब के खिलाफ मुकाबले के बाद उनकी टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा था कि भले ही टीम जीत गई हो लेकिन अभी कई क्षेत्रों में काम करने की जरूरत है। चेन्नै ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस की अनुभवी सलामी जोड़ी ने धोनी ब्रिगेड को जीत दिलाई थी। और इसी पर फ्लेमिंग ने कहा था कि ऐसी जीत से अकसर कई बातें छिप जाती हैं। टीम की बल्लेबाजी में कमजोरी साफ नजर आ रही है। टीम कैच भी छोड़ रही है और खराब फील्डिंग उसे काफी भारी पड़ी है। वहीं कोलकाता जानता है कि उसकी टीम दिल्ली के खिलाफ जीत के काफी करीब पहुंच गई थी। कोलकाता टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान दिनेश कार्तिक की खराब फॉर्म है। कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि उन्हें मॉर्गन के बाद बैटिंग करने आना चाहिए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील नरेन भी अब उतने प्रभावी नजर नहीं आ रहे हैं। कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद कहा भी था कि टीम प्रबंधन इस बारे में विचार करेगा। संभावित एकादश चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पीयूष चावला। कोलकाता नाइट राइडर्स सुनील नरेन, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), इयॉन मॉर्गन, आंद्रे रसल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36ImpvI

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages