अबु धाबी तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग-2020 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। गिल के साथ ओपनिंग को उतरे राहुल त्रिपाठीकेकेआर के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव, शुभमन गिल के साथ सुनील नारायण के बजाय राहुल त्रिपाठी ओपनिंग को उतरे। सीएसके के दीपक चाहर को पहला ओवर केकेआर ने टॉस जीत चुनी बैटिंग, CSK की प्लेइंग-XI में बदलाव कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चेन्नै में एक बदलाव है और कर्ण शर्मा को पीयूष चावला की जगह शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें चेन्नै ने 13 मैच जीते हैं और कोलकाता ने 7 में जीत दर्ज की। प्लेइंग-XI कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती चेन्नै सुपर किंग्स शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा। अब तक ऐसा रहा केकेआर का सफरदो बार की चैंपियन केकेआर को लीग में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते। हालांकि अगले मैच में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नै का सफरदूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया। इसके बाद लीग के तीन मैचों में उसे लगातार हार झेलनी पड़ी। राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स ने उसे हराया। हालांकि चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दस विकेट से हराकर इस सिलसिले को तोड़ा और सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Gsl6Xg
No comments:
Post a Comment