दुबईअपने पहले खिताब की तलाश में जुटी दो टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का 19वां मैच खेला जा रहा है। दुबई के इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। इस मुकाबले से पहले दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। अक्षर पटेल को उनकी जगह प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। प्लेइंग-XI दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), मोईन अली, शिवम दुबे, इसुरू उदाना, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल इस मैच को जीतने वाली टीम पहुंचेगी टॉप पर विराट कोहली की टीम आरसीबी चार में तीन मुकाबले जीत चुकी है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी। दिल्ली की टीम काफी संतुलित है। उनके ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। फॉर्म में हैं कुछ खिलाड़ीराजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने मैच विनिंग नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी। वह फॉर्म में लौट आए हैं, जबकि कोलकाता के खिलाफ दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 88 रन बनाए थे। उनके अलावा पृथ्वी साव के नाम दो हाफ सेंचुरी हैं और धवन ने भी अच्छी लय में होने के संकेत दिए हैं। अय्यर ने 4 मैचों में अभी तक 170 रन बनाए हैं जबकि युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने इतने ही मैचों में कुल 174 रन बनाए हैं। कैसा है रेकॉर्ड दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 24 मैच खेले गए हैं जिनमें से आरसीबी ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की जबकि दिल्ली ने 8 जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SsfX3H
No comments:
Post a Comment