![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78602223/photo-78602223.jpg)
दुबई सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के 13वें सीजन का 26वां मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 10 ओवर बाद सनराइजर्स 63/1 सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 63 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेविड वॉर्नर 30 और मनीष पांडे 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। हैदराबाद की फिफ्टी 8.1 ओवर में पूरी सनराइजर्स हैदराबाद के 50 रन 8.1 ओवर में पूरे हुए। बेन स्टोक्स के पारी के 9वें ओवर की पहली गेंद पर मनीष पांडे ने सिंगल लिया और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 50 रन हो गया। फिलहाल डेविड वॉर्नर 21 और मनीष पांडे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। मनीष पांडे के IPL में 3000 रन पूरे हैदराबाद के ओपनर मनीष पांडे ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। सनराइजर्स की धीमी शुरुआत, पावरप्ले के बाद स्कोर 26/1 सनराइजर्स ने 6 ओवर के पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 8 और मनीष पांडे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। 16 रन बनाकर जॉनी बेयरस्टो लौटे पविलियन ओपनर जॉनी बेयरस्टो (16) को कार्तिक त्यागी ने भेजा पविलियन, संजू सैमसन ने लपका शानदार कैच। बेयरस्टो ने 19 गेंदों का सामना किया जिसमें 1 छक्का लगाया। हैदराबाद का पहला विकेट 23 के टीम स्कोर पर गिरा। ओपनिंग को उतरे वॉर्नर और बेयरस्टो हैदराबाद के कैप्टन डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग को उतरे, राजस्थान के पेसर जोफ्रा आर्चर पहला ओवर कर रहे हैं। बीते पांच मुकाबलों में वॉर्नर की टीम का पलड़ा भारी है लेकिन रॉयल्स के पास भी दमदार खिलाड़ी हैं जो कभी भी वापसी कर सकते हैं। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो हैरान करने वाला नहीं है क्योंकि हालिया मैचों में देखा गया है कि टीमों को रनों का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्टोक्स की एंट्री राजस्थान ने अपनी टीम में बेन स्टोक्स को शामिल किया है। स्टोक्स न्यूजीलैंड से अपने बीमार पिता की देखभाल से लौट आए हैं। स्टोक्स के आने से राजस्थान की टीम को संतुलन मिला है। प्लेइंग- XI राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jQyJO6
No comments:
Post a Comment