![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78539883/photo-78539883.jpg)
अबु धाबीचेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के बर्थडे बॉय ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ धांसू बोलिंग की और 3 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम खास लिस्ट में दर्ज करा लिया। दरअसल, उन्होंने 150 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। वह आईपीएल में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाली खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस मैच से पहले वह 150 विकेट से 3 विकेट दूर थे। डीजे ने केकेआर के सबसे सफल बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81), कमलेश नागरकोटी और शिमम मावी को चलता करते हुए अपने 150 विकेट पूरे किए। रोचक बात यह है कि आज वह अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर खास प्रदर्शन करना किसी स्पेशल गिफ्ट से कम नहीं होगा। IPL में सबसे अधिक विकेट का रेकॉर्ड लसिथ मलिंगा (170 विकेट) के नाम है। पढ़ें- IPL में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बोलर
- लसिथ मलिंगा- 122 मैच में 170 विकेट
- अमित मिश्रा- 150 मैच में 160 विकेट
- पीयूष चावला- 162 मैच में 156 विकेट
- हरभजन सिंह- 160 मैच में 150 विकेट
- ड्वेन ब्रावो- 137 मैच में 150 विकेट
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/36FemQe
No comments:
Post a Comment