IPL 2020: धोनी ही नहीं, टीम के प्रदर्शन से कोच फ्लेमिंग भी निराश, बोले- हम इसी लायक - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 24, 2020

IPL 2020: धोनी ही नहीं, टीम के प्रदर्शन से कोच फ्लेमिंग भी निराश, बोले- हम इसी लायक

शारजाहचेन्नै सुपर किंग्स () के टूर्नमेंट में खराब प्रदर्शन से कप्तान एमएस धोनी ही नहीं, कोच कोच स्टीफन फ्लेमिंग () भी निराश हैं। उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली 10 विकेट की हार के बाद टीम में काफी निराशा है लेकिन टीम इस सीजन में जिस तरह खेली है, उससे वह तालिका में सबसे नीचे रहने की ही हकदार है। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल-13 में तीन बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) को 10 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नै की आईपीएल इतिहास में पहली 10 विकेट से हार है। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा कि मुंबई इंडियंस से मिली हार पूरे सीजन का लक्षण था जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि चेन्नै अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार है। फ्लेमिंग ने कहा, 'यह एक बेहद निराशाजनक और हैरान करने वाला सीजन है। बहुत सारी चीजें करने की कोशिश की गई थी लेकिन हम एकजुट होकर सही प्रदर्शन नहीं कर सके।' उन्होंने कहा, 'सीजन की शुरूआत से पहले एक खिलाड़ी को खोना, एक से अधिक ओवर होना या कई विकेट गंवाना। यह एक टीम से हो सकता है। हमारे पास व्यक्तिगत संख्या नहीं है और इसलिए अंक तालिका में हमारा स्थान शायद सही है।' चेन्नै ने पहले छह ओवर के पॉवरप्ले में 24 रन पर पांच विकेट गंवा दिए, जोकि आईपीएल इतिहास में उसने पहली बार पॉवरप्ले में पांच विकेट गंवाए हैं। कोच ने कहा, 'ये अब तक का सबसे खराब पावरप्ले था। इतनी जल्दी विकेट गंवाने से मैच हमारे लिए पावरप्ले में ही खत्म हो गया था। इस तरह की बल्लेबाजी देखना काफी कठिन था। हमारी टीम में कुछ युवा खिलाड़ी थे जिनके पास खुद को साबित करने का मौका था लेकिन वो काम नहीं आया।' चेन्नै के लिए आईपीएल का 13वां सीजन काफी निशाराजनक रहा है। टीम 11 में से केवल तीन मैच ही जीत सकी है और अब वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2TmY4E4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages