![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78487772/photo-78487772.jpg)
दुबई चेन्नै सुपर किंग्स ने को रविवार को हुए मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में किंग्स इलेवन के खिलाड़ी मैदान पर पूरी तरह पस्त नजर आए। इस बीच किंग्स इलेवन के युवा लेग स्पिनर ने कुछ अलग करने की सोची। ओवर की शुरू की पांच गेंदों तक तो ऐसा लगा जैसे यह काम कर रहा है लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर वॉटसन ने शानदार चौका लगा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दुबई में हुए इस मुकाबले में टीम में पंजाब ने चार विकेट पर 178 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पंजाब की ओर से केएल राहुल ने शानदार 63 रन बनाए। चेन्नै की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए व रविंद्र जडेजा और पीयूष चावला को एक-एक कामयाबी मिली। विकेट थोड़ा धीमा था और ऐसा लग रहा था कि इस पर रन बनाना आसान नहीं होगा। पर चेन्नै के बल्लेबाजों ने अलग ही रंग दिखाया। शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने विकेट पर जमकर बल्लेबाजी की। इस दोनों ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया और पंजाब के गेंदबाजों को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगने दी। वॉटसन ने 53 गेंद पर 83 और डु प्लेसिस ने 53 गेंद पर नाबाद 87 रन की पार्टनरशिप की। चेन्नै ने 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jwvLhN
No comments:
Post a Comment