IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी हार, जोस बटलर ने बताई वजह - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 7, 2020

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स की लगातार तीसरी हार, जोस बटलर ने बताई वजह

अबू धाबी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर () ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पिछले तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनके सकारात्मक अभियान को झटका लगा। रॉयल्स (RR) को पिछले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) से 57 रन से हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को खेले गए इस मैच में केवल बटलर (70) ही योगदान दे पाए। बटलर ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पिछले तीन मैचों में शीर्ष क्रम के हमारे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमने कुछ अवसरों पर पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए और टी20 क्रिकेट में इस तरह की स्थिति में आप अधिक मैच नहीं जीत सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर पावरप्ले (Power Play in Cricket) में आप क्षेत्ररक्षण की पाबंदियों का फायदा उठा सकते हैं लेकिन खिलाड़ी के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए पर टी20 क्रिकेट में ऐसा हो सकता है।’ रॉयल्स (RR) के सामने 194 रन का लक्ष्य था लेकिन उसका स्कोर एक समय तीन विकेट पर 12 रन था। बटलर (Buttler) की पारी के बावजूद उसकी टीम 136 रन पर आउट हो गई। बटलर ने कहा, ‘हमने विकेट गंवाए। मुंबई ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हम पारी नहीं संवार पाए। एक बल्लेबाज के तौर पर आप पारी के शुरू में कमजोर होते हो और हम शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरुआती गेंदबाजी का अच्छी तरह से सामना नहीं कर पाए।’ मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 47 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। बटलर ने इस बल्लेबाज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (सूर्यकुमार) ने बेहतरीन पारी खेली। हम उस पर अंकुश नहीं लगा पाए। उसने अपनी क्रीज का वास्तव में बहुत अच्छा उपयोग किया और वह शानदार खिलाड़ी हैं। हम उसके सामने अपनी रणनीति पर सही तरह से अमल नहीं कर पाए लेकिन उसे पूरा श्रेय जाता है।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Gz5uRx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages