IPL 2020-हम अपने खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते : सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 5, 2020

IPL 2020-हम अपने खिलाड़ियों का साथ नहीं छोड़ते : सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग

दुबई (CSK) के मुख्य कोच () ने कहा कि खराब नतीजों के बावजूद उनकी टीम ने अपने खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखा और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन () का फॉर्म इसका उदाहरण है कि उनका फैसला सही था। सलामी बल्लेबाजी वॉटसन ने पांचवें मैच में 53 गेंद में 83 रन बनाए जिसकी मदद से चेन्नै ने हार की हैटट्रिक के बाद रविवार को को दस विकेट से हराया। फ्लेमिंग ने मैच के बाद ऑनलाइन प्रतिक्रिया में कहा ,‘इससे मदद मिलती है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि उन्हें और मौके मिलेंगे। हम टीम में बदलाव की बजाय अपनी कमियों को ठीक करने में भरोसा करते हैं। आपको यह भी पता नहीं होता कि बदलाव कारगर होगा भी या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सुधार की कोशिश करते हैं और खिलाड़ी सही होने पर हम उनका दूर तक साथ देते हैं।’ यह पूछने पर कि वॉटसन ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए क्या किया, फ्लेमिंग ने कहा, ‘कुछ नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘अनुभवी खिलाड़ी की यही ताकत होती है। अगर वह नेट्स पर खराब फॉर्म में होते तो समस्या थी लेकिन वह अच्छा खेल रहे थे। यह समय की बात होती है। उनका फॉर्म हमारे लिए बहुत अहम है।’ दस विकेट से जीत के बावजूद कोच ने कहा कि उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन से बहुत कुछ ढक जाता है लेकिन हम सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं है। फाफ अच्छा खेल रहे थे और अब वॉटसन भी फॉर्म में लौटे हैं।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2SoZI7D

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages