![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78586144/photo-78586144.jpg)
शारजाहदिल्ली कैपिटल्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल-13 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ दिल्ली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई। मैच में 22 रन देकर 2 विकेट लेने वाले दिग्गज ऑफ स्पिनर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शारजाह के मैदान पर शुक्रवार को दिल्ली ने 8 विकेट पर 184 रन बनाए जिसके बाद स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल दिखाया और 22 रन देकर 2 विकेट झटके। पढ़ें, दिल्ली के लिए शिमरोन हेटमायर ने 45 और मार्कस स्टॉयनिस ने 39 रन का योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 22 और ओपनर पृथ्वी साव ने 19 रन बनाए। 185 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी रॉयल्स टीम को पहला झटका जोस बटलर (13) के रूप में टीम के 15 के स्कोर पर लगा लेकिन फिर लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। दिल्ली के लिए ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक 38 और ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 34 रन का योगदान दिया। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा पेसर कागिसो रबाडा ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। मार्कस स्टॉयनिस ने 2 और एनरिक नोर्त्जे, हर्षल और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3deqKYQ
No comments:
Post a Comment