दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान () दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक बड़ी गतली करते-करते बचे। यह गतली थी गेंद पर सलाइवा लगाने की। दरअसल, वह फील्डिंग के दौरान गेंद को फील्ड करने के बाद उसपर थूक लगाने ही वाले थे कि उन्हें आईसीसी के नियमों की याद आ गई और तुरंत उन्होंने हाथ हटा लिए। उनके रिऐक्शन को लेकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी ट्वीट किया है। यह घटना दिल्ली की पारी के तीसरे ओवर में घटी जब सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव ने तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तीसरी गेंद को ड्राइव किया था। शॉर्ट कवर पर खड़े कप्तान विराट ने गेंद को रोका और उसे चमकाने के लिए आदतन उसपर थूक लगाने ही वाले थे कि आईसीसी का नियम याद आ गया। उन्होंने झट से हाथ गेंद से हटा लिए और मुस्कुराने लगे। दरअसल, महामारी कोरोना वायरस की वजह से इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने नियम बनाया है कि गेंद पर खिलाड़ी थूक नहीं लगाएंगे या यूं कह लें कि गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन कर दिया गया है। यही नहीं, अगर अगर कोई खिलाड़ी गेंद पर लार लगाता है तो अंपायर इस स्थिति से निबटेंगे और खिलाड़ियों की इस नई प्रक्रिया से तालमेल बिठाने के शुरुआती चरण के दौरान उदारता बरतेंगे, लेकिन आगे इस तरह की घटना पर टीम को चेतावनी दी जाएगी। इसके साथ ही गेंद को भी बदल दिया जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nmH1zq
No comments:
Post a Comment