सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, October 25, 2020

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद

दुबई (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्लेऑफ (IPL Playoffs) में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए टूर्नमेंट की चोटी की तीन टीमों को हराना होगा लेकिन टीम के कप्तान () का भरोसा है कि पूर्व चैंपियन ऐसा करने में सफल रहेगा। वॉर्नर ने हालांकि (Kings XI Punjab) के खिलाफ बल्लेबाजों की आत्ममुग्धता की भी बात की। सनराइजर्स (SRH) की टीम शनिवार को 127 रन के अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य को भी हासिल करने में नाकाम रही थी। वॉर्नर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि टीम ऐसा करने (प्लेऑफ में पहुंचने) में सफल रहेगी। हमारे सामने अब तीन चुनौतीपूर्ण मैच हैं। एक यहां और दो शारजाह में। अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो इन तीनों टीमों को हराना होगा और अगले तीन मैचों के लिए हम यही लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’ सनराइजर्स के 11 मैचों में केवल आठ अंक हैं। उसे अगले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलने हैं। उसे प्लेऑफ (Playoffs) की संभावना बनाए रखने के लिए न सिर्फ इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी बल्कि बेहतर रन रेट भी हासिल करना होगा। वॉर्नर ने कहा, ‘जहां तक हमारी बल्लेबाजी का सवाल है तो यह बेहद निराशाजनक रही। हम अपनी भूमिका सही तरह से नहीं निभा पाए। हम बीच में आत्मुगध हो गए। हमने इस मैच को पिछले मैच (राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत) की तरह नहीं लिया।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाज संभवत: यह सोचने लगे कि हम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेंगे और गेंदबाज हम पर हावी हो गए। क्रिकेट में ऐसा होता है जब आप विरोधी टीम को जरा सा मौका देते हैं और वह जल्द-से-जल्द उसका पूरा फायदा उठाना चाहता है।’ वॉर्नर ने अपने गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की जिन्होंने पंजाब को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था। उन्होंने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई और उन्हें 130 रन से कम स्कोर पर रोका।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31FyEGi

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages