नई दिल्ली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल () और पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप () ने से अपना नाम वापस ले लिया है। यह सुपर 750 टूर्नमेंट 13 से 18 अक्टूबर तक डेनमार्क के ओडेंसे में खेला जाना है, जोकि कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण आई रुकावट के बाद अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को फिर से शुरू करेगा। सायना ने कहा, 'हां, हम टूर्नामेंट से हट गए हैं।' सायना के डेनमार्क ओपन से हटने के बाद टूर्नमेंट के महिला एकल वर्ग में अब कोई भी भारतीय चुनौती नहीं होगी क्योंकि मौजूदा चैंपियन पीवी सिंधु सितंबर में ही इस टूर्नमेंट से हट गई थीं। डेनमार्क ओपन में अब पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, अजय जयराम और शुभंकर डे भारतीय चुनौती पेश करेंगे। विश्व बैडमिंटन संघ (BWF) ने इससे पहले ने थॉमस और उबर कप फाइनल्स के अलावा डेनमार्क मास्टर्स को भी रद्द कर दिया था।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3d8iJ7F
No comments:
Post a Comment