रविचंद्रन अश्विन ने नहीं किया फिंच को 'मांकडिंग', दी साल की पहली और आखिरी वॉर्निंग! - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 5, 2020

रविचंद्रन अश्विन ने नहीं किया फिंच को 'मांकडिंग', दी साल की पहली और आखिरी वॉर्निंग!

दुबई रविचंद्रन अश्विन ने चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार वापसी की। 34 वर्षीय इस ऑफ स्पिनर को कैपिटल्स के पहले मैच में ही चोट लग गई थी और इसके बाद वह कुछ मैच नहीं खेल पाए। सोमवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच से वापसी की। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया। दिल्ली ने इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स को 59 रन से हराया। इस मैच में एक बार फिर अश्विन के साथ 'मांकड़िंग' विवाद आया। गेंदबाजी के दौरान अश्विन ने देखा कि गेंद फेंकने से पहले आरोन फिंच नॉन-स्ट्राइकर छोर की क्रीज छोड़ चुके हैं। लेकिन 'मांकड़िंग' आउट दोहराने के बजाय अश्विन ने इस बार बल्लेबाज को सिर्फ वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। साल 2019 में अश्विन ने जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इस बात पर काफी विवाद हुआ था। हालांकि अश्विन सिर्फ मैदान पर वॉर्निंग देकर ही नहीं रुके उन्होंने टि्वटर पर भी इसे साझा किया और लिखा कि यह साल 2020 की ऐसे आउट न करने को लेकर आखिरी वॉर्निंग है। अश्विन ने टि्वटर पर लिखा, 'मैं इसे साफ कर दूं!! यह साल 2020 की पहली और आखिरी वॉर्निंग है। मैं इसे आधिकारिक कर रहा हूं और मुझे बाद में इसे लेकर दोषी मत ठहराना। @RickyPonting #runout #nonstriker @AaronFinch5 और मैं वैसे अच्छे दोस्त हैं।' मैच के बाद अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की ताकत के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेंच स्ट्रेंथ की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'दिल्ली की इस टीम की यह खूबसूरती है, जब मेरा कंधा उतर गया था अमित (मिश्रा) टीम में आए और अपनी भूमिका निभाई, अब वह चोटिल हुए तो अक्षर पटेल टीम में आ गए। यह हमारी बेंच स्ट्रेंथ बहुत अच्छी है और जब आईपीएल की बात है तो हमारी बेंच स्ट्रेंथ इतनी अच्छी है कि एक और मजबूत आईपीएल टीम बन सकती है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33x9D16

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages