![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78513415/photo-78513415.jpg)
दुबई सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने चोटिल हुए अनुभवी तेज गेंदबाज () की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र के लिए टीम में शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की। भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आईपीएल सत्र से बाहर हो गए हैं। दो अक्टूबर को चेन्नै सुपरकिंग्स (CSK) की पारी का 19वां ओवर फेंकने के दौरान भुवनेश्वर को चोट लगी थी और सिर्फ एक गेंद फेंकने के बाद वह लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। सनराइजर्स हैदराबाद ने बताया था कि यह भारतीय तेज गेंदबाज टूर्नमेंट में आगे भाग नहीं लेगा और उनकी जगह टीम में 22 साल के पृथ्वी राज को शामिल किया जाएगा। टीम ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण ड्रीम11 आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। सत्र के बाकी बचे मैचों के लिए भुवनेश्वर की जगह टीम में पृथ्वी राज यारा शामिल होंगे।' आंध्र प्रदेश के इस गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी के 11 मैचों में 39 विकेट लिए है। वह यूएई में जल्द ही टीम से जुड़ेगे। पृथ्वी राज पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले (आईपीएल मैच) मुकाबले में दो ओवर में 28 रन दिए थे। भुवनेश्वर कुमार की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि यह संभवत: ग्रेड एक या दो की चोट है, जिसका मतलब है कि वह कम से कम छह से आठ हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। इसके कारण संभवत: उन्हें भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर होना पड़ सकता है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2FaXqpG
No comments:
Post a Comment