![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078655320/photo-78655320.jpg)
साल 2007 के वर्ल्ड टी20 फाइनल में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 2011 के वर्ल्ड कप में आपको धोनी का सिक्स याद होगा लेकिन यह कम लोगों को याद होगा कि गंभीर ने उस मैच में 97 रन बनाए थे। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर का आज 39वां जन्मदिन है।
![हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है' हैपी बर्थडे गौतम गंभीर- युवराज ने पूछा, 'भाई केक कहां है'](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655320,width-255,resizemode-4/78655320.jpg)
आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का 39वां जन्मदिन है। गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं। इस मौके पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, सुरेश रैना और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बधाई दी है।
भाई केक कहां है
![भाई केक कहां है भाई केक कहां है](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655338,width-255,resizemode-4/78655338.jpg)
युवराज ने ट्वीट कर लिखा- मिस्टर जीजी @GautamGambhir इस खास दिन पर आपको बहुत प्यार और शुभकामनाएं। प्रार्थना है कि आप यूं ही समाज के लिए नेक और निस्वार्थ काम की बड़ी पारी खेलते रहें। वैसे केक कहां है भाई?
Mr. GG @GautamGambhir sending you loads of love and best wishes for your special day 🎂 May you always continue to s… https://t.co/cdpW12H5Qg
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) 1602649138000
Warm Birthday wishes to Sh @GautamGambhir Ji May you be blessed with a long and healthy life!!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) 1602652197000
रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें![रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें रैना ने कहा, यूं ही हमें प्रेरित करते रहें](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655339,width-255,resizemode-4/78655339.jpg)
सुरेश रैना ने गंभीर को बधाई देते हुए लिखा, 'हैपी बर्थडे गौती भाई @GautamGambhir, प्रार्थना है कि आप अपने शानदार काम से सभी को प्रेरित और हमें गौरवांवित करते रहें। आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
Happy birthday Gauti bhai @GautamGambhir. May you keep inspiring everyone with you amazing work & continue to mak… https://t.co/EEIBnKzzo3
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) 1602641853000
शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर![शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655343,width-255,resizemode-4/78655343.jpg)
भारत के लिए गंभीर ने 242 अंतरराष्ट्रीय मैचो में 10324 रन बनाए। वह 2007 वर्ल्ड टी20 और 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी थे। साल 2009 में वह आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचे थे। इसके साथ ही उसी साल उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
2007 World T20-winner 🏆 2011 World Cup-winner 🏆 242 international matches, 10,324 runs 👌 👌 Wishing @GautamGambhir… https://t.co/70ds9aqsQT
— BCCI (@BCCI) 1602649800000
दो बार बना केकेआर चैंपियन![दो बार बना केकेआर चैंपियन दो बार बना केकेआर चैंपियन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78655342,width-255,resizemode-4/78655342.jpg)
कोलकाता नाइट राइडर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी गंभीर की तारीफ की है।गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता। साल 2012 और 2014 में केकेआर की टीम आईपीएल की चैंपियन बनी थी।
🏆 ICC @cricketworldcup 2011 final 🎯 Chase of 275 ☝️ Walked in at 0/1 🏏 Walked out with 52 needed off 52 balls ⭐ 97… https://t.co/P7m7rEQmTa
— ICC (@ICC) 1602657795000
🖐️ Only 🇮🇳 player to score five centuries in consecutive Tests 👬 Scored 4412 Test runs with Virender Sehwag – the m… https://t.co/yJPMMnLrW4
— ICC (@ICC) 1602653701000
Gautam Gambhir is one of four batsmen in history to score centuries in five consecutive Tests – only the great Don… https://t.co/WrSpeBD3HS
— Wisden India (@WisdenIndia) 1602657791000
Join us in wishing former skipper @GautamGambhir a very happy birthday! 🎉 #KKRHaiTaiyaar #Dream11IPL https://t.co/tcmqM7VSV0
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 1602646200000
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nP0PvK
No comments:
Post a Comment