![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078587505/photo-78587505.jpg)
पाकिस्तान को आने वाले वक्त में अब तक का सबसे ऊंचे कद का पेसर मिल सकता है। लाहौर के मुदस्सर गुज्जर को पीएसएल में मौका दिया जा सकता है। उम्मीद है कि वह एक दिन पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से खेलते नजर आएंगे। मुदस्सर की खासियत यह है कि उनका कद 7 फीट 6 इंच बताया जा रहा है।
![7.6 फीट का क्रिकेटर मुदस्सर, पीएसएल में लाहौर कलंदर्स से खेलने की उम्मीद 7.6 फीट का क्रिकेटर मुदस्सर, पीएसएल में लाहौर कलंदर्स से खेलने की उम्मीद](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78587505,width-255,resizemode-4/78587505.jpg)
7 फीट 6 इंच लंबे मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि वह पीएसएल में खेलेंगे।
डॉक्टर मानते हैं हॉर्मोनल समस्या
![डॉक्टर मानते हैं हॉर्मोनल समस्या डॉक्टर मानते हैं हॉर्मोनल समस्या](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78587686,width-255,resizemode-4/78587686.jpg)
मुदस्सर ने ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल से कहा, 'मैं अपने कद को ईश्वर की मेहरबानी मानता हूं, लेकिन डॉक्टर ने इसे हार्मोनल प्रॉब्लम बताया है। मैं अपनी लंबाई की वजह से तेज भाग सकता हूं और आगे चलकर दुनिया का सबसे तेज गेंजबाज बन सकता हूं।'
प्राइमरी स्कूल में ही कद था 6 फीट, जूते का साइज है 23.5
![प्राइमरी स्कूल में ही कद था 6 फीट, जूते का साइज है 23.5 प्राइमरी स्कूल में ही कद था 6 फीट, जूते का साइज है 23.5](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78587856,width-255,resizemode-4/78587856.jpg)
मुदस्सर ने बताया कि प्राइमरी स्कूल में ही उनका कद 6 फीट हो गया था। उन्होंने बताया कि उनके जूते का साइज 23.5 है और लंबे कद के कारण वह कार भी नहीं चला पाते। उन्होंने डेली मेल से कहा, 'मैंने 7 महीने पहले ट्रेनिंग शुरू की थी। महामारी की वजह से यह बीच में बंद हो गई। उम्मीद है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का सबसे लंबा गेंदबाज बनूंगा।'
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">7 foot 6" Mudassar Gujjar from Lahore who wears size 23.5 shoes and who hopes to play for Lahore Qalandars and Pakistan one day <a href="https://twitter.com/hashtag/Cricket?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Cricket</a> <a href="https://t.co/c0GClHptwy">pic.twitter.com/c0GClHptwy</a></p>— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) <a href="https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1314189295389945857?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान![वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं 7 फीट 1 इंच लंबे इरफान](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78587688,width-255,resizemode-4/78587688.jpg)
पाकिस्तान के लिए 7 फीट 1 इंच लंबे पेसर मोहम्मद इरफान खेल चुके हैं। साल 2015 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान इरफान ने अच्छा प्रदर्शन किया था। वह पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। उन्होंने अब तक के अपने करियर में टेस्ट मे 10, वनडे में 83 और टी20 इंटरनैशनल में 16 विकेट झटके हैं।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3iPLK9o
No comments:
Post a Comment