नई दिल्लीभारत और दुनियाभर के रामभक्तों के लिए बुधवार यानी आज का दिन ऐतिहासिक रहा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi In Ayodhya) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण () के लिए भूमि पूजन () किया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ () समेत देश की तमाम दिग्गज हस्तियां और संत महात्मा की मौजूदगी रही। इस खास मौके पर भारतीय दिग्गज खेल हस्तियों ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की और एकता का संदेश दिया। इस क्रम में मोहम्मद कैफ () ने फैंस से अपील की कि नफरत के एजेंटों को प्यार और एकता के रास्ते में नहीं आने देना चाहिए। भगवान राम () अच्छाई के प्रतीक हैं और उनकी विरासत को ही हमें आगे बढ़ाना चाहिए। पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया- मैं इलाहाबाद (जिसे अब प्रयागराज कहते हैं) जैसे शहर में पला-बढ़ा हूं, जहां गंगा-जमुना की संस्कृति है। मुझे करुणा और सम्मान का प्रतीक रामलीला देखना काफी पसंद रहा है। उन्होंने आगे लिखा- भगवान राम ने हर किसी के अंदर अच्छाई देखी। हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि नफरत के एजेंटों को प्यार और एकता के रास्ते में न आने दें। उनके इस संदेश पर फैंस पूरा समर्थन देखने को मिला है। लोगों ने उनकी तारीफ की है। हालांकि, कुछ लोग एकता का संदेश देने की वजह से उनपर भड़के हुए भी हैं। उन्होंने कैफ के लिए गलत बातें भी लिखी हैं। उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मौके पर सुरेश रैना, शिखर धवन और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों ने अपने चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं। (खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट)
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2DeWSOF
No comments:
Post a Comment