कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं: रोहित - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, August 5, 2020

कप्तान के तौर पर टीम में सबसे कम अहम व्यक्ति हूं: रोहित

नई दिल्लीस्टार ओपनर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस में उन्हें खुद को ‘सबसे कम अहम व्यक्ति’ कहलाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। भारतीय क्रिकेट 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल से बहाल होगा जबकि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी को रोकने की जद्दोजहद में लगी है। मुंबई इंडियंस को चार खिताब दिलाने वाले रोहित ने कहा, ‘मैं इस बात में विश्वास करता हूं कि जब आप कप्तान हो तो आप सबसे कम अहम व्यक्ति होते हो। जब बड़े हित की बात होती है तो अन्य काफी अहम बन जाते हैं। अलग अलग कप्तानों के लिए यह चीज अलग होती है लेकिन जहां तक मेरा संबंध है तो मैं इससे इत्तेफाक रखता हूं।’ पढ़ें, भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने हाल में उनके ‘कूल’ व्यवहार की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की थी। वह तुलना को तरजीह नहीं देते लेकिन दोनों में एक समानता तो है कि रोहित भी मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व भारतीय कप्तान की तरह ही दिखते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘गुस्सा नहीं दिखाना कोई जानबूझकर किया गया प्रयास नहीं है। यह मेरी प्रकृति है क्योंकि आप किसी और की तरह दिखाने की कोशिश नहीं करते। आप जो हो, हमेशा वही रहने की कोशिश करते हो।’ रोहित ने कहा, ‘आप भी गुस्सा होते हो, कभी-कभार आपा खो देते हो लेकिन यह जरूरी होता है कि आप इसे अपनी टीम के साथियों को ना दिखाओ। अपनी भावनाओं को छुपाना सबसे मुश्किल काम होता है।’ भारतीय टीम में सीमित ओवरों के उप कप्तान को लगता है कि आईपीएल शुरू होने से पहले उनके पास काफी समय है और वह लंबे समय के ब्रेक के बाद अगले एक महीने के दौरान धीरे-धीरे मजबूती और स्टैमिना हासिल कर लेंगे। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि जिम इस हफ्ते खुल जाएंगे और मैं इंडोर ट्रेनिंग शुरू कर सकूंगा। इस समय मुंबई के मानसून की वजह से आप आउटडोर ट्रेनिंग नहीं कर सकते। इंडोर सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए मुंबई क्रिकेट संघ से को पत्र लिखूंगा।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XuB604

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages