![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73088490/photo-73088490.jpg)
गुवाहाटीभारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनैशनल सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में 5 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें यहां पहुंच चुकी हैं और वर्ष के पहले मुकाबले की तैयारियों में जुट गई हैं। इस मैच में एक अहम खिलाड़ी चोट से वापसी कर रहा है। जी हां, यहां बात हो रही है की। वह शुक्रवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करते नजर आए। मौजूदा दौर में बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए खौफ माने जाने वाले बुमराह प्रैक्टिस के दौरान उसी अंदाज में दिखे, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने ट्विटर पर एक विडियो शेयर किया है, जो बुमराह की बोलिंग का है। विडियो में बुमराह अपने यूनिक ऐक्शन के साथ आते हैं और बोल फेंकते हैं। गेंद टप्पा खाते ही स्टंप पर जाकर लगती है। यॉर्कर थी गेंद, बीसीसीआई ने ये लिखा बुमराह द्वारा की गई यह गेंद यॉर्कर है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। यह विडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैन्स की इस विडियो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। बीसीसीआई ने इस विडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या कोई इसे मिस कर रहा था? जसप्रीत बुमराह के द्वारा की गई यह गेंद कैसी लगी?' सितंबर में खेला था आखिरी मैच उल्लेखनीय है कि बुमराह ने आखिरी इंटरनैशनल मैच अगस्त-सितंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था, जो टेस्ट था। उन्हें बुमराह को लोअर बैक में मामूली सा स्ट्रेस फ्रैक्चर था। यह चोट उन्हें गांधी-मंडेला टेस्ट सीरीज (भारत बनाम साउथ अफ्रीका होम सीरीज) से ठीक पहले लगी थी। इसके बाद से वह क्रिकेट से बाहर चल रहे थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2rQWq3b
No comments:
Post a Comment