कैंप ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने पर करेंगे फोकस: हॉकी कोच - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, January 4, 2020

कैंप ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने पर करेंगे फोकस: हॉकी कोच

नई दिल्ली भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच इस महीने के अंत में होने वाले न्यू जीलैंड के आगामी दौरे की तैयारियों के लिए आयोजित 17 दिवसीय शिविर के दौरान ट्रेनिंग का स्तर बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। हॉकी इंडिया ने शिविर के लिए 25 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की। भारतीय महिला टीम के लिए 2019 काफी अच्छा रहा, जिसमें उसने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने का लक्ष्य पूरा किया। नए साल में टीम की शुरूआत न्यू जीलैंड के दौरे के साथ होगी, जिसमें वह दुनिया की छठे नंबर की टीम के खिलाफ चार मैच खेलेगी और एक मैच ब्रिटेन के खिलाफ होगा। मारिन ने कहा, 'हम सभी 2020 में अच्छे प्रदर्शन और वर्ष में आने वाली सभी चुनौतियों से निपटने की उम्मीद कर रहे हैं। हम 25 खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय कोचिंग शिविर शुरू कर रहे हैं, जिन्हें ओलिंपिक के लिए अंतिम 16 में स्थान निर्धारित करने के लिए चुना गया है।' संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है- गोलकीपर: सविता, रजनी इतिमारपू, बीचू देवी खरिबाम डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर और निशा। मिडफील्डर: निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखराम्बम, सोनिका, नमिता टोप्पो। फॉरवर्ड: रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी और उदिता।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/37BdQQF

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages