आज: 63 साल पहले जिम लेकर ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, आज भी कायम - Game On Live

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, July 30, 2019

आज: 63 साल पहले जिम लेकर ने बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड, आज भी कायम

नई दिल्ली इक्कतीस जुलाई 1956 को इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ने जो रेकॉर्ड बनाया वह क्रिकेट के सबसे मुश्किल रेकॉर्डस में दर्ज है। इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लेकर ने इतिहास रच दिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच में 19 विकेट लिए। लेकर ने मैच की पहली पारी में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 37 रन देकर 9 विकेट लिए थे। अपने करियर में इस स्पिनर ने कुल 193 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में लेकर का खेल अलग ही आयाम पर था। लेन मैक्डॉक्स को LBW करते ही उन्होंने पारी का दसवां विकेट हासिल किया। इस पारी में उन्होंने कुल 53 रन दिए। इंग्लैंड ने यह मैच पारी और 170 रनों से जीता। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पीटर रिचर्डसन और डेविड शेपर्ड की सेंचुरी की मदद से 459 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 84 रनों पर सिमट गई। उसके सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन लेकर के सामने वह टिक नहीं पाया और 205 रनों पर ऑल आउट हो गया। लेकर के अलावा जिस एक गेंदबाज ने इस मैच में विकेट लिया वह थे टॉनी रॉक। रॉक ने 106 रन देकर एक विकेट लिया। जिम लेकर के अलावा भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने पारी में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर मैच की चौथी पारी में सभी 10 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को लेकर काफी गुस्सा थी। उन्होंने कहा कि यह विकेट स्पिनर्स को मदद पहुंचाने के मकसद से ही जानबूझकर पूरी तरह तैयार नहीं किया गया था। हालांकि उनके कप्तान इयान जॉनसन ने बाद में कहा- 'जब लोग मैच से जुड़े विवाद और अन्य मुद्दों को लेकर भूल जाएंगे, तब लेकर की शानदार गेंदबाजी याद की जाएगी।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2K6d1Xh

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages